जब याद मेरी आये तो
इक बार प्यार से बुला लेना
मैं मिलूंगी तेरे पास ही
आहिस्ता से नजर उठा लेना
गर ना मिले यूं सुकून कभी
छोटी सी आस लगा लेना
ढूंढता रह जायेगा दिल वहीं
दिल पसंद से सुंदर तराने
याद आने लगे वो बातें
अनजानी,सुहानी मीठी सी
चुपके से वक्त की मुठ्ठी से
हसीन लम्हें फिर चुरा लेना
लिखेंगे चल नई कहानी
वो बहती हवा की रवानी
लब पर गीत न सजा सको तो
नग्मा अधूरा सूना देना
खिल जायेंगे सुमन राहों में
संवर जाये स्वप्न आँखों में
बिखर जाये गर फूल राह में
झुककर प्यार से उठा लेना
.jpg)
0 Comments
Post a Comment