अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सुंदर सी कविता हिंदी में // नारी तुम इक जीवन
नारी तुम इक जीवन
सुगंधित सा उपवन
तुम से घर संसार
तुम जीवन आधार
राग ,मोह,समर्पण
करती सब अर्पण
तरंगिनी सी सरस
सुमन इक सहज
नारी से ही परिवार
नेह, ममता प्यार
नैसर्गिक उपहार
प्रेम,ममता अपार
हिय संचित स्नेह
कोमल सी इक देह
कभी पीड़ा से विकल
सिमटता सा आंचल
भीनी मद्धम बयार
संगम प्रीत प्यार
सरिता सी कोमल धार
कश्ती की पतवार।
0 Comments
Post a Comment