होली पर एक सुंदर गीत हिंदी में ।। श्याम होली खेलने आया।।
राधा संग रास रचाया
श्याम होली खेलने आया
पिचकारी से रंग लगाया
श्याम होली खेलने आया
कान्हा ने मारी पिचकारी
भीगी फिर राधा प्यारी
कभी गोपीयन को सताया
श्याम होली खेलने आया
रंग गई थी राधा गौरी
भीगी थी चुनरी चोली
राधा को देख मुसकाया
श्याम होली खेलने आया
अबीर , गुलाल सजाया
ब्रज में आनंद छाया
मोहन का मुख मुसकाया
श्याम होली खेलने आया
थी गोपियां कुछ घबराई
करती कान्हा से लराई
गोपियों को रंग लगाया
श्याम होली खेलने आया
रंग ऐसा लगाना सांवरे
छूटे ना कभी तन मन से
तन मन में कान्हा बसाया
श्याम होली खेलने आया
0 Comments
Post a Comment