एक युवक की हॉरर कहानी हिंदी में // Horror Story in Hindi






एक छोटे से गाँव में एक पुराना मकान था। उस मकान में कोई नहीं रहता था, क्योंकि लोगों का मानना था कि वह मकान भूतिया है।

एक रात, एक युवक ने उस मकान में रहने का फैसला किया। वह युवक बहुत हिम्मतवाला था और उसे भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं था।

जब वह युवक उस मकान में गया, तो उसने देखा कि वह मकान बहुत ही अजीब और डरावना था। वहाँ पर कोई भी नहीं था, लेकिन वह युवक महसूस कर रहा था कि कोई उसकी हरकतों को देख रहा है।

रात के समय, जब वह युवक सो रहा था, तो उसने एक अजीब सी आवाज सुनी। वह आवाज बहुत ही डरावनी थी और वह युवक बहुत ही डर गया था।

जब वह युवक उठ गया, तो उसने देखा कि उसके सामने एक भूतिया औरत खड़ी थी। वह औरत बहुत ही डरावनी थी और वह युवक बहुत ही डर गया था।

 औरत ने उस युवक से कहा, "तुमने मेरे घर में आकर रहने की गलती की है। अब तुम कभी भी इस घर से नहीं निकल पाओगे।"

वह युवक बहुत ही डर गया था और उसने उस औरत से माफी मांगी। लेकिन वह औरत  नहीं मानी और उसे उस घर में ही रख लिया।

उसके बाद, वह युवक कभी भी उस घर से नहीं निकल पाया और वह उस घर में ही रह गया।

  युवक उस घर में ही रह गया और धीरे-धीरे वह उसका घर बन गया। लेकिन वह युवक कभी भी उस घर से नहीं निकल पाया और वह उस घर में ही कैद रह गया।

एक दिन, उस घर के पास से एक यात्री गुजर रहा था। उसने उस घर को देखा और सोचा कि यह घर बहुत ही अजीब और डरावना है। वह यात्री उस घर के पास गया और दरवाजे पर दस्तक दी।

दरवाजा खुल गया और उस यात्री ने देखा कि वह युवक जो उस घर में रहता था, वह उसके सामने खड़ा था। लेकिन वह युवक बहुत ही बदल गया था। उसकी आँखें बहुत ही डरावनी थीं और उसका चेहरा बहुत ही पीला था।

उस यात्री ने उस युवक से पूछा, "तुम यहाँ क्या कर रहे हो?" उस युवक ने जवाब दिया, "मैं यहाँ रहता हूँ। यह मेरा घर है।"

उस यात्री ने सोचा कि यह युवक बहुत ही अजीब रूप में परिवर्तित हो चुका है। वह यात्री वहाँ से भागकर चला गया और उस घर को कभी भी नहीं भूला।

उसके बाद, उस घर में कोई भी नहीं गया और वह घर वहाँ पर ही स्थित रहा। लेकिन लोगों का मानना था कि उस घर में अभी भी वह युवक रहता है जो कभी भी उस घर से नहीं निकल पाया था। वह युवक वहीं पर कैद होकर रह गया। उस भूतिया औरत ने उसे कभी वहां से जाने नही दिया। उसकी दुनिया उससे छीन ली और उस भूतिया हवेली में कैद करके रख लिया । उसका रूप बहुत ही डरावना और भयानक हो गया,जो देखने में अत्यंत अजीब था।कोई भी उसे देखकर चिल्ला उठता था।

उसकी दुनिया बदल गई । वह वहां से कभी निकल नही सका।वह भूतिया हवेली ही उसका घर बन गई।


 
 
दोस्तों आपको यह हॉरर स्टोरी कैसी लगी। हमें कमेंट्स के माध्यम से जरूर बतलाइए। साथ ही यह भी जरूर लिखे की कविता की कलम से की सभी पोस्ट आपको कैसी लगती है।

आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।अब अगली बार फिर मिलेंगे ।एक नई कहानी के साथ।

धन्यवाद दोस्तों