राष्ट्र भाषा हिंदी पर एक कविता !! हिंदी !!
हमारी आन है हिंदी ,हमारी शान है हिंदी
सबको जोड़ के रखती,इक पहचान है हिंदी।
सभ्यता संस्कृति की जैसे शान है हिंदी
एकता सद्भाव की,इक प्रतिमान है हिंदी
सब भाषाओं का एक आधार है हिंदी
समय की धारा गति प्रवाह है हिंदी।
हमारा मान और सम्मान है हिंदी
गर्व से मस्तक उठा दे जो वो अभिमान है हिंदी ।
एकता, सदभावना,प्रेम का भाव है हिंदी
नेहा के अटूट धागों से बना एक प्रभाव है हिंदी।
मुक्त कंठ से इसे अपनाना सर्वमान्य इसे बनाना
राष्ट्रभाषा और गौरव ,मधुर गान है हिंदी ।।
0 Comments
Post a Comment