युवाओं पर एक प्रेरणास्पद कविता हिंदी में !! युवा तुम चट्टान बनों !!
दृढ़ संकल्प विश्वास को
संग साहस को धर के
आशा का प्रतिदान बनो
युवा तुम चट्टान बनों।
देश की खातिर मर मिटना
कर्त्तव्यों से कभी न हटना
इक ऐसा बलिदान बनों
युवा तुम चट्टान बनों ।
शीतल जल से सरल बहना
पर्वत से यूं अटल रहना
लक्ष्य को अभिसार करो
युवा तुम चट्टान बनो।
कंटक पथ को पार करो
अबाध,अविकल सदैव चलके
एक नया इतिहास लिखो
युवा तुम चट्टान बनों ।
माँ भारती की लाज रखना
भाल उन्नत सदैव रखना
ऐसा प्रयत्न अपार करो
युवा तुम चट्टान बनों ।
विश्वास, निष्ठा सुंदर मोती
धवल उज्जवल सी इक ज्योति
पराक्रम का तुम भाव भरो
युवा तुम चट्टान बनों।
पराजय से कभी न हारो
लक्ष्य को अपलक निहारो
विजयी हो सरताज बनो
युवा तुम चट्टान बनो ।
युवा ही तो भविष्य होते
स्वप्न नयनों में संजोते
स्वप्निल नयन खास बनो
युवा तुम चट्टान बनों ।
0 Comments
Post a Comment