***धूम्रपान छोड़ो***
धूम्रपान को तुरंत छोड़ो
स्वास्थ्य से नाता जोड़ो
शरीर पावन धाम बनाओ
त्याग धूम्रपान प्रण करो
स्वस्थ शरीर एक उपहार है
विधाता का रचा संसार है
बीड़ी तंबाकू का त्याग करें
भीतर अटल यह भावना भरें
सुंदर जीवन को ग्रस लेता
जीवन तब ये नारकीय होता
अवरुद्ध हो जाती सब क्रिया
रोग व्याधि भयंकर सी पीड़ा
जीवन परिचालन में बाधा
धूम्रपान से तो जीवन आधा
जन मानस में लाख जगाएं
आओ धूम्रपान को दूर भगाएं।
✍️"कविता चौहान "
स्वरचित एवं मौलिक
0 Comments
Post a Comment