मुझे आज भी उसकी याद आती है !!एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी !!Heart Touching Sad Love story in Hindi (2023)!!

    

 मुझे आज भी उसकी याद आती है, जब हम दोनों साथ थे तब की बात । हम दोनों का प्रेम था इक अजीब सा, जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा उस लम्हे को जब हमने इक दूजे को  अलविदा कहा।

वह दिन था जब उसने  बताया, कि हम दोनों के बीच फासले आ गए हैं। उसके चेहरे पर दर्द का भाव साफ झलक रहा था , जो मैं नहीं भूल पाया उसके उन लम्हों में हमेशा साथ रहा।

उसने एक दिन मुझे छोड़ दिया, अब हम दोनों के बीच थी केवल खामोशियां। मेरा दिल तोड़ दिया उसने अपनी बात से, जब उसने कहा कि वह अब मुझसे प्यार नहीं करती ।पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया कि  वो ये सब क्यों कह रही है फिर भी मैंने थोड़ी हिम्मत जुटाकर उससे पूछ ही लिया 

रीना ऐसा क्यूँ  कह रही  हो आज अचानक ?

वह खामोश रही कुछ भी नहीं बोल सकी उसके चेहरे पर एक अजीब सा रूखापन था 

करन ,मैं तुमसे रिश्ता नहीं रख सकती मैं तुमसे प्यार नहीं करती मुझे एक अच्छा लड़का मिल गया है जो हेंडसम,और सरकारी नौकरी में है बस आज के बाद मैं तुमसे कभी नहीं मिलूँगी आज तुमको अलविदा कहने आई हूँ

रीना तुम तो मुझसे प्यार करती हो ?न हम दोनों ने एक नई दुनिया बनाने का सपना देखा था क्या उस सपने की बुनियाद भी इतनी कच्ची थी ? 

 इतना कहकर आगे मैं कुछ भी नहीं बोल सका बस मेरी आँखों से आँसू  झर झर बहने लगे इसका उसने कोई जवाब नहीं दिया और तेज कदमो से जाने लगीवह मुझे रोता हुआ छोड़कर चली गयी  मैं उसे अब तक नहीं भूल पाया, वह दर्द हमेशा मेरे साथ चलता रहता है।मेरी जिंदगी में अब बस उसकी याद ही है, जो मुझे नहीं भूलने देती कभी खुशियों की आबादी में,कभी किसी मोड़ पर कहीं  भी ।

अभी भी उसके नाम से ही मेरी सांसें चलती हैं, जो मुझे नहीं भूलने देती हर वक्त तड़पते दिल में बस एक ही ख्याल रहता है । कभी कभी लगता है कि वह वापस आ जाएगी, पर फिर मेरे मन में ख्याल आता है कि अगर वापस आना होता तो मुझे छोड़कर जाती ही क्यूँ ?

वो मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती थी, उसकी हर ख्वाइश को पूरा करने के लिए तैयार थी। लेकिन उसका प्यार इतना कमजोर था कि उसने अपनी बात कहने का साहस नहीं किया।

उस रात, वह खुद को बहुत अकेला महसूस कर रही थी। उसके सामने अपने प्यार की तस्वीरें आ रही थीं, जिन्हें देखकर उसके आंसू बहने लगे। उसने उस दिन से प्यार के बारे में सोचना शुरू किया था, लेकिन अब वह अपने आप को समझ नहीं पा रही थी कि उसे क्या करना चाहिए।

उसने अपनी मनमौजी सोच को दबा दिया और फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में लौट आई। वह दोबारा अपनी पहली नौकरी पर लौट गई, अपने दोस्तों से मिलने लग गई और उनसे अपनी मुसीबतें शेयर की। उसने अपनी जिंदगी में नए साथियों को शामिल किया और उनके साथ समय बिताने लगी।

इस दौरान, उसने अपने प्यार को भी भुला दिया था , लेकिन उसकी यादें करन की  जिंदगी से जुड़ी हुई थीं। उसने खुद को अपनी नई जिंदगी में ढाल दिया था और जीने लगी थी

 लेकिन मैं आज भी उसके लिए बहुत तड़पता हूँ मेरी ज़िंदगी तो उसी से शुरू थीऔर उसी पर खत्म वो  ये शहर छोड़कर जा चुकी है और अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से शुरू कर चुकी है मैं आज भी उसको बहुत याद करता हूँ  मेरी ज़िंदगी अब भी वहीं पर रुकी हुई है एकदम  वीरान ,एकदम अकेलीमैं आज तक नहीं जान पाया कि उसने मुझे क्यूँ  छोड़ दिया ?क्या उसकी कोई मजबूरी थी? या वो बेवफा थी आज भी दिल के किसी कोने में उसकी तस्वीर है और दिल को उसका इंतज़ार है....... 

 

  

 इसे भी पढ़े 

रॉन्ग नम्बर !! Love Story in Hindi