आहिस्ता - आहिस्ता




 


 

 

 

 

 

 

आज प्यार की शुरूआत है, फिर तुम नज़रो 

 से उतर कर इस दिल में बस जाओगे

आहिस्ता - आहिस्ता


फिर मुझे इस प्यार की कसम देकर 

बुलाओगे आहिस्ता  आहिस्ता 


दिल तुम्हारा हो गया है , मैं

लगने लगी हू इस दुनिया से 

पराई सी ,अब दिखने लगे 

तुम हर सपने में हो गई

मैं बहुत घबराई

तुम मुझे अब बहुत सताओगे 

आहिस्ता आहिस्ता 


करने लगी झंकार साँसे लेकर 

तुम्हारा नाम ,दिल के हर तार बज 

उठे बनाकर इक मधुर संगीत आहिस्ता आहिस्ता


क्या पुकारू तुम्हे ,क्या बुलाऊँ तुम्हे

कल तुम मेरा नाम लेकर मुझे 

बुलाओगे ,आहिस्ता - आहिस्ता 


होने लगेंगी हर रिश्ते में नजदीकियाँ

कम होने लगेंगी दूरिया फिर 

आहिस्ता -आहिस्ता 


इस प्यार में एक हो जायेंगी 

राहे हमारी। डर रहा है ये दिल 

जुदा होने से अब तो 


सोचता है कहीं ऐसा न हो 

कि तुम मुझे याद रखो कुछ  

देर फिर भूल जाओगे आहिस्ता

आहिस्ता  ।।


आज इस प्यार की शुरूआत है फिर 

तुम नजरों से उतर कर इस दिल 

में बस जाओगे आहिस्ता आहिस्ता