मेरा आशियाना
सपनो का इक घरौंदा है मेरा आशियाना
हर चीज है करीने से सजी ,ऐसा
सुंदर ,सुहाना , है मेरा आशियाना
बरसों का सजाया सपना है
जानें कितनो की तमन्ना है
देखते रहे खुली आँखो से वो जीवंत
सपना है मेरा आशियाना
हर कोनें में याद है उनकी
हर हिस्से में आवाज है उनकी
सुनाते है खिड़की दरवाजे रोज
नया गाना
दीवारे है उनकी याद दिलाती
मुंडेर भी उन्ही के नग्में गाती
परदे भी वही डंटे है, वे भी
चाहते है वही रम जाना
खिंडकी से अंदर झाँकती धूप भी
यही ठहर जाती , सूरज की
किरणे भी अंदर आकर शुरू
कर रही चमचमाना
अहाते में देखते ही मौसम
बहुत है सुहाना
हर तरफ है बहुत ही सुकून
मनमाना
सपनो का इक घरौंदा
है मेरा आशियाना ।।
0 Comments
Post a Comment