कैसा हो आपका मेकअप और स्टाइल
(How is your makeup and style)
मेकअप करना हम सभी को बहोत अच्छा लगता है ।लेकिन मेकअप कैसे किया जाए , हम पर कौन सा कलर अच्छा लगेगा।कौनसा फैशन स्टाइल कैरी करें।इन सब बातों का ध्यान रखना बहोत आवश्यक है।
कहीं ऐसा न हो कि फैशन आइकन बनने के चक्कर मे ऐसा कुछ न पहन लिया जाए या इस तरह का कुछ मेकअप न कर ले की हमको हंसी का पात्र बनना पड़े। कहने का मतलब हमें किसी भी फ़ैशन कोअपनानेसे पहले कुछ सावधानियां रखनी चाहिए।
💐अगर आप कोई ड्रेस पहनना चाहती/चाहतें है ,जो आजकल बहोत कॉमन है या बहोत लोग पहन रहे है पहले यह जांच ले कि ये आप की पर्सनालिटी पर सूट कर रही है या नहीं।उसी के अनुरूप पहनावे का चुनाव कीजिये।जैसे किसी पर शॉर्ट्स या मिनि स्कर्ट्स नही जंचते ।यदि आपके लेग्स मोटे ओर थाई हैवी है तो आप पर फुल लेंथ स्कर्ट अच्छी लगेगी।
💐कोई भी मैकअप करने से पहले अपनी स्किन टोन और कलर का भी ध्यान रखना चाहिए।आप पर क्याअधिक फबेगा।इस तरह मैकअप पेलेट का चुनाव करें कि आपका स्किन शेड उससे मिलता जुलता हो
💐लिपस्टिक भी आपकी स्किन के हिसाब से ही चुनें,यदि आपका कलर फेयर है तब आप पर कोई भी कलर जैसे डार्क रेड,पिंक या ऑरेंज कुछ भी अच्छा लगेगा। साँवली सलोनी या डस्की ब्यूटी पर डार्क ब्राउन,बरगंडी,काफी,मरून कलर बहोत अच्छे लगते है,एवं ब्यूटी को उभारते भी है।
💐किसी भी परिधान का चुनाव करते समय स्थान का ध्यान रखा जाना चाहिए।जैसे यदि आप ऑफिस या किसी वर्किंग प्लेस पर जा रहीं/रहें है तो आपको अपना ड्रेसिंग स्टाइल सिंपल लेकिन फॉर्मल रखना होगा कलर भी लाइट ही चुनें इससे आपकी छवि एक सिंसियर पर्सन की बनती है।इसके विपरीत यदि आप डार्क कलर की कोई आउटफिट पहन लेते है या फंकी लुक बनाकर जाते है,तब आपका भी बन सकता है या हो सकता है आपकी इमेज प्रभावित हो जाये।
💐आउटफिट्स के साथ यदि आप जूते या ऐसे सैंडल्स पहनते है जिनकी चलने पर जोर जोर से आवाज़आती है।इस प्रकार के फुटवियर पहनने से बचना चाहिए।इससे जब आप चलते है आवाज़ आती है ये आपको भद्दा दिखा सकती है।
💐यदि आप किसी नाइट पार्टी या क्लब जा रही है तो आपको उसी के हिसाब से मैकअप करना चाहिए।पार्टी के हिसाब से डार्क लिपस्टिक, डार्क आईशेडो,यूज कर सकती है लेकिन यदि आप दिन में ऑफिस या वर्क प्लेस पर जा रही है तो डार्क रंगों का चुनाव नही करना चाहिए।
💐कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे कहीं भी जाना हो ज्वेलरी लाद लेती है।आप कौनसी जगह जा रही है इसका ध्यान अवश्य रखें।यदि आप शादी या किसी पार्टी में जा रही है तब ही हेवी ज्वेलरी केरी करें अन्यथा किसी सिंपल ओकेशन या ऑफिस अन्य स्थानों पर जाने के लिए कोई लाइट वेट ज्वेलरी ही पहनना चाहिए।
💐आजकल हेयर कलर में भी लोग अजीबोगरीब फैशन को अपना रहे है।हमेशा अपने बालों को नेचरल शेड्स में ही कलर करवायें। जो आपके स्किन टोन को सूट करे। सिर्फ फैशन के चक्कर में या फ्रेंड्स की कॉपी करके हेयर कलर न कराएं।
0 Comments
Post a Comment