मेरा प्यार तुम हो

 

 

 

मेरा प्यार तुम हो पूछे जो कोई मुझसे मेरे दिलदार तुम हो 

हर शब्द में मेरे तुम शामिल एक गीत एक झंकार तुम हो 

रोज नया सपना बुनती हूं तुम संग जीने का मेरी हर सांस में शामिल मेरी प्राण श्वास  तुम हो

मेरे हर फैसले हर बात में शामिल इक इक जज्बात तुम हो 
 
मेरी हर खुशी का कारण उमंग की वजह तुम हो 
 
जब कभी हताश होती उसमें एक उम्मीद एक तरंग तुम हो
 
ईश्वर से की प्रार्थना दुआ तुम हो मेरे लिए कुदरत का दिया सबसे बड़ा उपहार तुम हो
 
मेरा प्यार तुम हो पूछे जो कोई मुझसे मेरे दिलदार तुम हो