भालू आया भालू आया
मोटा मोटा भालू आया
राधा देखो मोहन देखो
काला काला भालू आया
उसके पीछे शेर भी चलता
देख के सबका मन है डरता
बिल्ली रानी तुम भी आओ
म्याऊं म्याऊं का गीत सुनाओ
मोनू ने सबको बतलाया
फिर बच्चों का इक झुंड आया
रामू ने थी सीटी बजाई
बंदर ने उसको आंख दिखाई
मोहन केले सेब ले आया
उसने बंदरों को खिलाया
सब बंदरों ने केला खाया
केला खाकर मुंह मिचकाया
बच्चे खेलते हंसते गाते
तमाशा देख ताली बजाते
बातें करते बड़ी सुहानी
बनाते नई नई कहानी।
.jpg)
0 Comments
Post a Comment