प्यार भरी एक रोमांचक कविता हिंदी में // तुम बिन
तुम बिन मेरी दुनिया सूनी
जैसे खुशियाँ मुझसे रूठी
बात कोई ना मुझको भाये
तेरी हर पल याद सताए
तेरी वह मीठी मीठी बातें
कभी दिन है तो कभी रोते
कभी रूठना तो कभी मनाना
बेवजह सा यूँ लड़ते जाना
अब ना बातें ना आवाज कोई
ना आदेश ना फरियाद कोई
तन्हाई बेबसी तुझे बुलाये
फिर से आना सब कुछ भुलाये
रैन ये जाने कैसे बीती
प्रिय बिना ये कैसी प्रीति है
चंद लम्हों में बदली दुनिया
तुम बिन अधूरी सारी खुशियाँ
कमी तेरी कुछ सीखा गई
कोई अनजाना पथ दिखा गई
कहीं तो पथ ये ठहरा होगा
नेह सागर तो गहरा होगा
हिय स्पंदन सुनते ही जाना
स्वप्न नवीन बुनते जाना
तुम बिन सारा स्वप्न अपूर्ण
प्रेम कभी ना होता पूर्ण ।
0 Comments
Post a Comment