अधिकारों का प्रयोग करके
अविलंब,कर्तव्य निर्वाह करो
शीघ्र आज प्रस्थान करो
आलस्य त्याग मतदान करो।
चुनने का यूँ अवसर आया
इक नई स्वतंत्रता लाया
नवयुग का आज प्रारंभ करो
मतदान कर शुभारंभ करो।
लोकतंत्र की नई परिभाषा
जगाकर इक उज्जवल आशा
कर्तव्यों का अंशदान करो
आलस्य त्याग मतदान करो।
मूल अधिकार उपयोग करना
विकास की नव इभारत लिखना
नवल क्राँति का शंखनाद करो
आलस्य त्याग मतदान करो।
0 Comments
Post a Comment