ईद उल फ़ितर की बधाइयाँ
1 माँगू जो खुदा से वो मिल जाये
आज के दिन उसकी इक
झलक चाँद में मिल जाये
।। ईद मुबारक।।
2 सुरूर सा दिल पे छा गया
चाँद को देखा उसका चेहरा नजर आ गया
।। ईद मुबारक।।
3 चाँद को चाँदनी मुबारक
सितारों को रोशनी मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
।। ईद मुबारक।।
4 हसरते आपकी सब पूरी हो जाये
मुकद्दर इतना रोशन हो जाये
आमीन कहने से पहले दुआ कबूल हो जाये
।। ईद मुबारक।।
5 चाँद उनको ये पैगाम देना
सलामत रहे वो हमेशा
ईद की यही दुआ देना
।। ईद मुबारक।।
6 चाँद नजर आया है
हर दिल मुस्कुराया है
देने बधाई सबको
त्योहार ईद का आया है
।। ईद मुबारक।।
7 खुशियो का मौसम आया है
खुदा ने नूर बरसाया है
रोजे रखने वालों के लिये
ईद का तोहफा लाया है ।
।। ईद मुबारक।।
8. चाँद नजर आया है
अल्लाह ही अल्लाह छाया है
मिलो गले सब आज
ईद का त्यौहार खुशियाॅ लाया है।
।। ईद मुबारक।।
9 अरमानों की मस्ती खुशियो की दीद
मुबारक हो आपको दिल से ये ईद
।। ईद मुबारक।।
10 चाँद में तुम्हारा अक्स नज़र आया है
दिल आज फिर मुस्कुराया है।
जश्न का ये त्यौहार ईद फिर आया है।
।। ईद मुबारक।।
11 इंतजार की घडियाॅ खत्म हुई
चाँद निकला चाँदनी नसीब हुयी
आप आये तो ईद पर दुआ कबूल हुई
।। ईद मुबारक।।
12 माॅगी है दुआ रब से मैने आज भी
रहो हमेशा सलामत
यही तमन्ना दिल से
।। ईद मुबारक।।
13 अल्लाह हर गमो से दूर करे
जिंदगी को रोशन करे
चाँद सी चमके आप हमेशा
ईद पर हम यही दुआ करे
।। ईद मुबारक।।
14 खुदा करे हर दिन उजाला लाये
हर रात को चाँद हसीन तोहफा दे जाये
कभी दूर न हो आपके चेहरे से मुस्कान
ये ईद ऐसी दीद दे जाये ।
।। ईद मुबारक।।
15 प्यार का पैगाम ईद है
खुशियो की पहचान ईद है
हर दिल रहे खुशहाल हमेशा
एक प्यारा त्यौहार ईद है।
।। ईद मुबारक।।
16 चाँद भी चाँदनी से प्यार करता है
हर दिल बनता सॅवरता है
कुछ खास है आपकी याद में
तभी तो दिल आपको याद करता है
।। ईद मुबारक।।
17 चाँद नजर आये तो मुस्कुराना
ईद मुबारक कहना और गले लग जाना
।। ईद मुबारक।।
18 ईद लेकर आई है खुशियाँ
दिलो की मिटाई गई दूरियाॅ
।। ईद मुबारक।।
19 चाँद का यू निकल जाना
ईद मुबारक कहना
मेरी इदी दे जाना
।। ईद मुबारक।।
20 फिर वही ईदी मनना है
बचपन की याद दिलाना
देकर मेरी इदी फिर
गले लग जाना
।। ईद मुबारक।।
21 आज हर दिल मुस्कुरायेगा
भूला -बिसरा हर शख्स याद आयेगा
लेकर चाँद फिर वो हसीन मुखड़ा
ईद की बधाई देने फिर आयेगा
।। ईद मुबारक।।
22 किसी को गुल मुबारक
किसी को गुलशन मुबारक
आपको दिल से ये ईद मुबारक
।। ईद मुबारक।।
23 ऐ चाँद तुम फिर आना
हर घर को रोशन कर जाना
मुस्कुराये हर कोई इसदिन
दुआ ये सबको दे जाना
।। ईद मुबारक।।
24 मुकद्दर आपका हमेशा मुस्कुराये
खुदा बुरी नजर से बचाये
ईद का ये त्यौहार
आपकी जिंदगी में खुशियाॅ लाये
।। ईद मुबारक।।
25 रमजान में ना मिले तो क्या होगा
ईद पर मिलकर गले लगा लेना
देकर बधाई शिकवे दूर कर देना
।। ईद मुबारक।।
26 शिकवे दूर करने चले आना
चाँद आया है नजर अब
ईद मुबारक कहने चले आना
।। ईद मुबारक।।
27 चाँद का मुखड़ा सज गया
दिल मेरा ठहर गया
चले आओ ईद का मौसम बन गया
।। ईद मुबारक।।
28 चाँद निकला चाँदनी भी साथ आई
लेकर खुशियो की बरसात ईद आई
।। ईद मुबारक।।
29 भूल के सारी नाराजगी आज बात करना
मिल कर गले सब ईद मुबारक कहना
।। ईद मुबारक।।
30 चाँद में सुरूर आया
रिश्तो मे गुरूर आया
देने प्यार का पैगाम
ईद का त्यौहार जरूर आया
।। ईद मुबारक।।
0 Comments
Post a Comment