क्रिसमस (Christmas)
ठंडी हवाओं का मौसम आ गया
बिखर गई ठंड हवाओं ने पारा फिर गिरा दिया
बजने लगी बेल जोर से देखो
लाल कोट सफेद दाढ़ी में सांता फिर आ गया
क्रिसमस ट्री को सजाकर तरह तरह के गिफ्ट है लाया
खुश हो गए बच्चे जिंगल फिर गा लिया
चमक उठे लाइट ओर रोशनी से चर्च सारे
जीजस का जन्मदिन फिर मना लिया
काटकर केक सबको फिर खिला दिया
रखकर पोटली में अपनी गिफ्ट सारे बाँटने वो आ गया
खिल उठे चेहरे सबके रोमांच ऐसा छा गया
0 Comments
Post a Comment