Bewafa Poem !! अब आँख बंद नही करूंगी !! Heart Touching Bewafa Poem in Hindi !!
अब आंख बंद नही करूंगी
खोकर तेरे प्यार में नही बहूँगी
सपना अब कोई फिर न दिखाना
देखने लगे जाऊंगी फिर से कोई
सपना नया दे जाएगा धोख़ा फिर
नया बंद आंखों के पीछे
तुझे देख न पाऊंगी।
बहकर जज़्बातों में तुझ
पर प्यार जताउंगी
ना समझ के तेरे इरादों को
भरोसा तुझपर कर जाऊंगी
करके वादा साथ निभाने का
दे जाएगा दगा तू यूँ
देखकर तेरा रूप नया
शायद बिखर जाऊंगी
देर से ही सही तेरे प्यार इश्क़
के पीछे की वजह जान
छिपे हुए तेरे उस मुखोटे को
ठीक से पहचान जाऊंगी
न करूंगी फिर कभी भरोसा तुझपर
तेरी हर साजिश से पर्दा उठाउंगी
न कभी दूसरा कोई मौका तुझे दिलाऊंगी
टूट गया हो चाहे दिल मेरा फिर भी
एक वादा खुद से कर जाऊंगी
ना करूंगी भरोसा तुझपर अब ना
कोई यकीन दिखाउंगी
बन जाऊंगी बेगानी तुझसे पर
खुद से वफ़ा कर जाऊंगी।।
बना ली थी दिल ने एक जगह तेरी
दिल मे बसी तेरी उस तस्वीर को
मिटाऊंगी।बेपनाह की थी तुझसे मोहब्बत
जाकर उसे अब कहीं दूर दफना आऊँगी
अब जीये चाहे तू किसी भी हाल में
तुझपर से नज़रें यूँ फेर जाऊंगी
लाख पुकारे फिर पलटकर अब
न तुझे देख पाऊंगी।।
0 Comments
Post a Comment