तेरा मेरा साथ रहे
आज दिल ठहर कर तुझसे कहे तेरा मेरा साथ हमेशा रहे
तन्हा कितना हूं तेरे बिन दिल मेरा है रो रो कर मुझसे कहे
न जी पाया तेरे बिन हर सांस में बस तू ही रहे
हर धड़कन यही दोहराये मेरे हर जन्म में तू मेरी बने तेरा मेरा साथ हमेशा रहे
नस नस में तू मेरे लहू में बनके बहे कैसे कहूं कि तू सदा मेरे दिल में रहे
सब कुछ तुझ पर कुर्बान किया तेरे लिए दिल हर दर्द सहे तेरा मेरा साथ हमेशा रहे
0 Comments
Post a Comment