Love Poem !! सजने लगे सपने !! Heart Touching Hindi Poem !!
जब से तुम आए मेरे जीवन में सजने लगे सपने
खुलकर जीने लगी हूं अब तो हर पल मुस्कुराने लगी हूं
लगते हो मुझे तो मेरे अपने
कल रात देखा था ख्वाब में तुमको डूबी रही उस हसीन दुनिया में
लेकर नए नए बहाने
ना टूटे कभी प्यार हमारा ये न छूटे कभी साथ तुम्हारा ये
करती हूं यही दुआ रब से मैं तो लग गई हूं तुमनेरमने
उड़ चली हुई इन हवाओं में खो गई हूं इन घटाओं में
लगता है किनारा हो तुम नदी हूं मैं लगी गई सरलता से बहने
मेरा कुछ मुझ में बाकी ना रहा शायद ओढ़कर प्यार तुम्हारा ये
दूर हो रही दुनिया से
तुम्हारा नाम लेकर दिन गुजरता है तुम्हारे नाम की माला
लगी हूं मैं अब तो अब जपने
जब से तुम आए हो मेरे जीवन में सजने लगे हैं सपने ||
0 Comments
Post a Comment