***क्रिकेट में विश्वगुरु भारत***
जगत को इक स्वप्न दिखलाया
बन के उदाहरण समझ आया
कोई नहीं क्रिकेट जगत में
भारत विश्व गुरु कहलाया
गावस्कर कपिल महान सारे
धुरंधर दिग्गज खिलाड़ी नारे
खेल तो अनोखा दिखलाया
भारत विश्वगुरु कहलाया
खेले तब शतकीय पारी
बने रिकॉर्ड बारी बारी
वेंगसरकर, महेंद्र,कोहली
खेल रहे शक्ति से दोगुनी
धरती पर परचम लहराया
श्रेष्ठ बन इतिहास रचाया
देख रही है दुनिया सारी
आई भारतीय टीम की बारी
टीम भावना से खेल खेलते
चौकों, छक्कों से यूँ भेदते
हार्दिक, वीरेंद्र ,धोनी,मोंगिया
जग को अद्भुत खेल दिखाया।
दो बार बनके विश्व विजेता
वर्ल्ड कप भारत ने जीता
जीत का जब ध्वज लहराया
भारत विश्वगुरु बकहलाया
✍️" कविता चौहान"
इंदौर (म.प्र)
0 Comments
Post a Comment