||Best Mehndi Status in Hindi ||मेहँदी स्टेटस||
रूप मेरा आज तेरे नाम से सँवर गया है
मेरी मेहंदी का रंग भी तुझे देख के निखर गया है
तेरे प्यार को हम दिल से निभायेंगे
तेरे नाम की मेहँदी हाथों में सजायेंगे
मेहंदी भरे हाथों को बार बार देख रही हूँ।
तेरे आने की दुआ कर रही हूँ
मेहंदी मेरी बहुत रच आई है
शायद वो मुझे बहुत प्यार करता है।
मेहंदी का रंग इतना गहरा है
उतना गहरा रंग हमारे प्यार का भी है।
आज मेहंदी वाली रात है
कल तारो भरी बारात होगी
आयेगा वो घोड़े पर मेरे घर
सुहानी मिलन की वो रात होगी
हथेली पर मेहंदी से तेरा नाम लिखा
सूरत में तेरी मुझे इक चाँद दिखा
मेहंदी का रंग चढ गया ऐसे
तेरे इश्क का रंग चढ़ गया था जैसे
उसके हसीन चेहरे पर वो चमक आज भी है
मेरे प्यार का वो खुबसूरत एहसास आज भी है
धोये थे हाथ उसने मेहंदी के जिस पानी से
उसमे उसकी मेहंदी की महक आजभी है
लगा ली मेहंदी तेरे नाम की
रंग ऐसा चढा की उतरता ही नही
हाथो में लिख लिया मेहंदी से सजना का नाम
अब इसे पढ़ती हूँ सुबह शाम
वो दिन कितना प्यारा होगा जब तेरे
नाम की मेहंदी मेरे हाथो पे सजेगी
मेहंदी भी बड़ी कमाल है तेरा नाम क्या
लिखा शर्म से लाल हो गई ।
लड़की के हाथों पर जब मेहंदी लगती है
तभी से उसकी दुनिया बदलने लगती है।
मेहंदी लगते ही सपने सजने लगते है
मेहंदी का रंग बदलते ही सपनो का रंग भी
बदलने लगता है।
मेहंदी तेरे नाम की लगाकर बैठी हूँ
चले आओ कि खुद को सजाकर बैठी हूँ
लकीरो को भी रंग दिया मेहंदी से
मेरी लकीरे भी अब तेरी हो गई
आज उसके नाम की मेहंदी लगाई है
जिससे हमने मोहब्बत निभाई है।
याद में तेरी कंगना खनक गया
लगाई जो मेहंदी तेरे नाम की
रंग चढ गया
मेहंदी रंग लाई सूख जाने के बाद
तुझसे प्यार हुआ अपना बनाने के बाद
मेहंदी लगे हाथों मे तेरा नाम छिपा लिया
दुनिया की नजरो से तुझे बचा लिया
लगाकर मेहंदी तुम्हारा इंतजार करती हू
खुदा कसम तुमसे प्यार करती हू
मेहंदी का रंग गहरा चढ गया है
हम दोनो का प्यार शायद बढता गया है।
मेहंदी में तुम्हारा नाम छिपा लिया
देखते है तुमको भी नजर आता है
मेहंदी भी कर रही इंतजार तुम्हारा
कब आओगे कि दिल - बेकरार हमारा
अपने हाथो की लकीरो मे तुमको बसा
लिया बनाकर मेहंदी तुमको हथेली पर सजा लिया
मेरे प्यार की मेहंदी का रंग बहुत गहरा
होगा एक बार सजा के तो देख
मेरे नाम की मेहंदी लगाना
प्यार मेरा तेरी हथेली पर सजाना
मेहंदी लगा के सज गया मेरा घर अंगना
तेरा इंतजार में हरपल करूँ सजना
मेहंदी का रंग सूखने के बाद निखरता है
प्यार तेरा इस दिल में हर पल सँवरता है।
तेरे प्यार को हम दिल से निभायेगे
तेरे नाम की मेहंदी हाथो मे सजायेगे
लगा ली मेहँदी तेरे नाम की
ऐसे बनी तेरी जैसे राधा बनी श्याम की
0 Comments
Post a Comment