Love Poem !! तेरे साथ !! Heart Touching Love Poem in Hindi !!
तेरे साथ बितायी हर रात
मेरी ज़िंदगी ख़ूबसूरत सी रात
तेरी आँखों की चमक,
दिल को भाती है सदा ही
तेरी मुस्कान की मधुरता, है
मेरे जीवन की आधारशिला।
तेरी बातों की मधुर धुन सी
दिल को छू जाती है हमेशा।
तेरी खुशबू की महक, है
मेरे जीवन की मंदिरा।
तेरे साथ चलती हर क़दम है
मेरी ज़िंदगी का सफ़र है
तेरी हर मुस्कान के साथ है
हर दुपहर,हर शाम तेरे नाम
तू मेरी दुनिया का आफताब,
तू मेरे दिल की मधुर धड़कन
तेरे संग जीना, मरना,तेरे संग है
ज़िंदगी की सबसे दिलचस्प कहानी
तू एक मधुर ध्वनि सी
चंचल मनमोहक इक रागिनी
तू मेरे ह्रदय का अमर आभास
मेरे जीवन का सुरमई सपना,
मेरा दिलबर मेरा अपना
तेरे नयनों में जीवन आशा
देती हरपल नई सी दिशा।।
0 Comments
Post a Comment