!! Best Haldi Ceremony Status in Hindi !! हल्दी स्टेटस हिन्दी में !!
हल्दी का ये रंग सुहावना है
इस रंग मे दिल दीवाना है
रंग जाना इसमे पूरी तरह
ए दिल तुझे अपना बनाना है।
हल्दी की गाँठ कितनी पवित्र होती है
इससे तेरी मेरी तकदीर जुड़ी है
रंग गया हल्दी से आज
जी भर के हल्दी खेली आज
चल दोनो रंग जाये हल्दी के
रंग से आज
हल्दी लगेगी तेल चढेगा
मेहंदी लगेगी , घूँघट उठेगा
हल्दी लग गयी तेरी याद मे
अब बारात का इंतजार है
हल्दी का पीला रंग बरस गया
दिल ने पुकारा आपको और मौसम बदल गया
हल्दी के लगते ही रंग निखर उठा
मोतीयों की तरह रूप खिल उठा
हल्दी लगते ही तुम और भी खुबसूरत
लगने लगी
तन पे हल्दी लग गई
हाथो मे मेहंदी सज गई
देर न कर सजना
जल्दी आजा मेरे अंगना
मैंने लगा ली हल्दी अब तुम भी लगा लेना
भेज रहा हूँ हल्दी प्रिये समझकर प्यार मेरा
तन पे अपने सजा लेना
हल्दी का रंग प्यारा लगने लगा
रंग -रूप तेरा और निखरने लगा
हल्दी से रंग दिया तन सारा
उनके प्यार से रंग लिया मन सारा
हल्दी लगा के बैठी हूँ कब से
जल्दी से बारात ले के आओ
लग गई हल्दी तेल भी चढ गया
शादी ब्याह वाला संयोग भी बन गया
आज हल्दी लग गयी
तन के साथ मन भी रंग गया ।
हल्दी लगाने से रंगत निखर गई
प्यार करने वालो की फितरत बदल गई
जैसे ही तुझे हल्दी लगी होगी
किसी आशिक़ के प्यार की बलि
चढी होगी
हल्दी लगाओ री
तेल चढाओ री
बन्नो को आज
सजाओ री
हल्दी का रंग परवान चढा
प्यार तेरा मेरा पल पल बढा
0 Comments
Post a Comment