!! Motivational Status in hindi !!अपने कर्मो एवं परिश्रम !!
अपने कर्मो एवं परिश्रम से बड़ा बनने की कोशिश कीजिए,चाटुकारिता से कभी कोई बड़ा नही बन सकता।
बेईमानी और पाखंड सच्चाई और ईमानदारी से कभी नहीं जीत सकते
अपनी कमियों और गलतियों को स्वीकार करने का
साहस बहुत कम लोगों में होता है
कुछ लोग सच को स्वीकार करने के स्थान पर चालाकी
और बेईमानी दिखाते हैं पाखंड से सच को छुपाने
की कोशिश करतें है किन्तु पाखंड कितनी भी
कुशलता एवं चतुराई से दिखाया जाए वह सच्चाई
और ईमानदारी का स्थान नहीं ले सकता |
कुछ लोगो में प्रगति की इतनी तीव्र आकांक्षा होती है,कि वे इसके लिए
सही प्रयास करने के स्थान पर चाटुकारिता का मार्ग अपनाते है।
वे प्रगतिशील है परंतु प्रगतिशील चाटुकार ।
हर किसी से अच्छे व्यवहार की उम्मीद मत रखो जिसका जैसा
आचरण होगा वह उसी तरह का व्यवहार करेगा |
कुछ लोग सत्य को स्वीकार नहीं कर पाते
चिल्लाते सर पटकते और क्रोधित होते
रहते हैं पर इसकी कोई आवश्यकता नहीं है इन
सब व्यर्थ निरर्थक कृत्यों से सत्य नहीं बदलता
आपको अगर दूसरे का कोई व्यवहार बुरा लगता है तो
वह आपके ही व्यवहार का उत्तर है।
अपनी लकीर को बड़ा करने का प्रयास करो
दूसरे की लकीर को मिटा कर तुम
अपनी लकीर को कभी बड़ा नहीं कर सकते |
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में अहंकार, द्वेष, ईर्ष्या जैसी बातें नही
होती,केवल लक्ष्य की ओर दृष्टि मुख्य गुण होता है।
अगर चाटुकारिता प्रभावशाली और सार्थक हथियार होता
तो हर चाटुकार सर्वोच्च पद पर बैठा होता।।
सच्चाई छुपाए नहीं छुप सकती उसे कितने
भी बड़े ताले में बंद कर दिया जाए फिर भी वह एक
सूक्ष्म स्थान से निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेती है |
जो कुछ देने लायक नहीं उससे कुछ भी नहीं पाया जा सकता
सकते जैसे नाग के पास जाने पर नागमणि मिलती है एवं भालू
के पास जाने पर खाल हड्डी और बाल जैसी व्यर्थ की चीजें मिलती है |
जिस दिन तुम सच को स्वीकार कर लोगे उस दिन
उससे मिलने वाली शांति का आविर्भाव तुम्हारे जीवन
में हो जाएगा झूठ से केवल तुम्हें अशांति और दुख संताप मिलेगा |
किसी की पहचान करना है तो बुरे वक्त में करना क्यूंकि
अच्छे वक्त में तो सभी साथ होते है ,जो बुरे वक्त
में भी साथ दे वही अपना होता है |
0 Comments
Post a Comment