!! Love Poem !! तुम कब आओगे !! Heart Touching Love Poem in Hindi !!

 





 

 

बरसों से कर रही तुम्हारा इंतजार  

तुम कब आओगे ?

सांसे करती हैं पुकार 

तुम कब आओगे ?


पल-पल तरस रहा है ये दिल  

आखिर कबतक तरसाओगे ?

बिना तुम्हारे मैं हूं सुनी 

ये बातें तुम मेरे प्रियतम

कबतक भला समझ पाओगे ?

अब तो यह दिल हुआ तुम्हारा 

कब इस दिल को अपनाओगे ?


मेरा निश्छल प्रेम देखकर 

मेरे बिन क्या रह पाओगे ?

पूछ रहा दिल मेरा तुमसे

छोड़ मुझे क्या चल जाओगे ?

हरदम तेरी बाट निहारूं 

कबतक मुझको तड़पाओगे ?


वर्षों से कर रही तुम्हारा इंतजार 

तुम कब आओगे ?