युवा

 

 

 

 

युवा शक्ति है नव ऊर्जा है युवा

सामर्थ्य है तरंग है युवा

राष्ट्र की नींव रखते है युवा

करके सही दिशा का आकलन

विकास कर रहा हर युवा।


कभी एक पथ का संचालन 

कभी पथ प्रदर्शक है युवा

नए युग के निर्माण का आधार है युवा

गति अधूरी है यदि भ्रमित है युवा


आने वाले कल की आस है युवा

एकत्र हो कठिन कार्य को पूर्ण

करतें है युवा


असंभव कार्य को भी प्रयत्नों द्वारा

सम्भव कर सकता है युवा

दृढ़ विश्वास खुद में जगाकर 

सब कुछ कर सकता है युवा


देश के विकास में हाथ बढ़ाकर

सहायक हो सकता है युवा

देकर विचार नए नए देश को उन्नत

बनाता है युवा


एक नगर से लेकर राष्ट्र तक का वर्तमान

और भविष्य बनाते है युवा

भावी परिवर्तनों की राह रखते है युवा।।